Menu
blogid : 18237 postid : 859322

शादी के साथ तलाक की तैयारी

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम २ महीनो के अथक परिश्रम सोच विचार और माथा पच्ची के बाद जम्मू कश्मीर में पी.डी.पी.और बीजेपी के गठबंधन से सरकार बनी जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर बनाई गयी जिसमे धारा ३७० और अफ्स्पा (AFSPA )को छोड़ दिया गया था और प्रदेश के विकास, और उद्योगों को खोलने ,जिससे युवको को रोज़गार मिल सके को ध्यान में रख कर किया गया था.दोनों दलों के नेताओं ने बहुत सोच समझ कर इस पर हामी भरी थी और प्रधान मंत्री मोदीजी और पीडीपी के नेता मुफ्ती मुहम्मद सईद की मुलाक़ात के बात असली जमा पहनाया गया था.इस समजौते के अनुसार पीडीपी के नेता मुफ्ती मुहम्मद सईद मुख्या मंत्री ६ साल के होंगे बीजेपी के निर्मल सिंह उप मुख्या मंत्री तथा हर एक दल से ६ -६ मंत्री होंगे.१ मार्च को कम्मू में एक समारोह में जिसमे मोदीजी भी थे शपथ समारोह हुआ.यहाँ तक सब टीक चला.परन्तु इसके बाद मुख्या मंत्री सईद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा की प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न के लिए पाकिस्तान,अलगाववादी लोगो का योगदान है जिन्होंने लोकतंत्र की महिमा जान कर चुनाव संपन्न करने में बहुत योगदान किया जबकि सच था की ओं लोगो ने सब तरह के रोड़े लगाये आतंकवादियो को भेजा लोगो को उकसाया परन्तु प्रदेश के लोगो के साहस, चुनाव आयोग का इन्तिज़ाम और सेना के जवानों की हिम्मत ने शांति पूर्वक और अभूतपूर्व मतदान संपन्न करने में मदद दी.पाकिस्तान और अल्गाव्वाडियो को श्रेय देने से बीजेपी के साथ देश वाशिओं को धक्का लगा और संसद के दोनो सदनों में सदस्यों ने रोष प्रगट करते सरकार से अपना पक्ष रखने को कहा.जैसे अपेक्षा थी संसद में ग्रेह मंत्री ने कहा की उनकी सरकार और बीजेपी इस व्यान का समर्थन नहीं करती और सफलता पूर्वक चुनाव के लिए वहां की जनता, चुनाव आयोग और सेना के जवान जिन्दा है.अभी बबाल थमा भी नहीं था की ८ पीडीपी सदस्यों ने एक स्वंतत्र सदस्य के साथ एक पत्र भेजा सरकार को की संसद के आतंकी हमलावर अफज़ल गुरु के अवशेष कश्मीर में रहने वाले उसके परिवार को सौप दिए जाए.इस पर फिर बबाल हुआ और इस गठबंधन में सवाल उठाने लगे.ग्रेह मंत्री ने फिर कहा की वे इस बयान से सहमत नहीं और अफज़ल गुरु के अवशेष घटी में नहीं भेजे जायेंगे.सबसे बड़ा और साफ़ सन्देश में प्रधान मंत्री मोदीजी ने राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते कहा की की ऐसे भाषणों पर जोर नहीं देना चैये और उनकी सरकार आतंकवाद से कोई समझौता नहीं करेगी .गठबंधन के मामले में कुछ कहना अभी जल्दी होगी परन्तु सरकार में कोई कार्य ऐसा नहीं होगा जिससे देश को नुक्सान हो और पाकिस्तान को गलत सन्देश जाये.यदि सईद ऐसे व्यान देते रहे तो बीजेपी विरोध करती रहेगी और यदि ज्यादा दिक्कत आयी तो सरकार से अलग भी हो सकती है.केवल प्रदेश के विकास और हित को देखते सर्कार में शामिल हुयी थी.मुफ्ती सईद से ऐय्सी उम्मीद नहीं थी.कांग्रेस और दुसरे लोग जो सईद के बयानों पर हल्ला मचा रहे थे उसी वक़्त कांग्रेस के नेता मणि शंकर ऐय्येर ने कहा दिया की अफ्ज़क के साथ न इंसाफी हुयी उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं थे और उसकी बॉडी को न देकर बहुत नाइंसाफी हुयी.अब कांग्रेस वाले क्यों नहीं ऐयेर को पार्टी से निकलते.हमारे देश के गैरजिम्मेदारी बयानों से पाकिस्तान भारत के विरुद्ध हमला बोल देता है.
उम्मीद है पीडीपी कोई ऐसा काम नहीं करेगा जिससे देश की सुरक्षा खतरे में हो और आतंवाद को बढावा दे.बीजेपी सत्ता के लिए देश के स्वाभिमान से कोई समजौता नहीं करेगी.प्रधानमंत्री ने आज खुले और साफ़ शब्दों में कहा दिया.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh