Menu
blogid : 18237 postid : 862665

विदेशो में होली

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम
जहां जहां भारतीय लोग विदेशो में बसे है वे लोग अपने साथ देश की संस्कृत,मनायाताये,वेश वूषा के साथ अपने त्याहारो को भी ले जाते हैं जिससे वे अपनी मट्टी और देश की याद जिन्दा रखते है.मुस्लिम्देशो को छोड़ उनके मंदिर भी होते है औत हनुमान चालीसा,गायत्री मंत्र और तुलसी माता का पेड़ को नहीं भूलते जिससे युवक लोग अपने देश से दूर का अहसास नहीं होता है.अमेरिका और दुसरे देशो में होली बहुत धूम धाम से मनाई जाती है ! अमेरिका के अधिकांश जगहों में होली धूम धाम से मनई जाती है.चूंकि होली के दिन छुट्टी नहीं होती सो होली के बाद वाले शनिवार को मानते हैं.और बहुत बड़े पैमाने में मनाई जाती है हूस्टन(टेक्सास)में एक बहुत बड़े मैदान रोसनबर्ग शुगर लैंड में होली मिलन का आयोजन होता है.मसाला रेडियो के मालिक सुनील टी इसका आयोजन करते है पुरे दिन का कार्यक्रम होता है जिसमे होलोका दहन भी होता है.नाच गाने, का रेन डांस का डी.जे.बच्चो के खेल और खाने के स्टाल लगाये जाते है.अबीर गुलाल से होली खेली जाती है सभी देशो के लोग शामिल होते है.लोगो को मालूम होता है की ये त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक स्वरुप मनई जाती है.
स्पेनिश फोर्क की होली बहुत प्रसिद्ध है इसे “फेस्टिवल ऑफ़ कलर “के नाम से जानते है.२५ सालो से ये मनाई जाती है जिसकी शुरुहात इस्कान मंदिर के कृष्णा भक्तो ने शुरू की थी.जो मंदिर के मैदान में होती है.सब वर्ग के लोग हाथ में रंग लिए एक दुसरे पर रंग लगते,उड़ाते और नाचते नज़र आते है.वाशिंगटन ,लोस एंजेल्स कोलोरोड़ो विश्वविध्लायो के प्रंगार्ण में होली के आने के कुछ दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती है.कोलोरोड़ो में १० साल पहले शुरू हुई थी जो हर साल होती है.गुब्बारे में पानी भर कर रखना, और फिर होली के दिन खेलना होता है.होलिका दहन भी होता है.इस दिन नाच गाने का भी प्रोग्राम होता है और दुसरे दिन सब रंग में दुबे रहते हैं अमेरिका के आस्टिन शहर में बृज की तर्ज़ पर होली जो शहर के राधा माधव धाम मंदिर में होती है.यान आयोजन कही दिन तक चलता है जिसमे राधा कृष्णा जी की झांकी भी निकाली जाती है.मंदिर की तरफ से सबको बुला कर होली के त्यौहार को मन कर भारतीय संस्कृतिको बचाए रखने में अहम् भूमिका निभाते है.
सौजन्य”- संस्कार पत्रिका मार्च 2015

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh