Menu
blogid : 18237 postid : 871636

मोदीजी को एक दोस्त का तोहफा

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम
अपने ३ देशो की दौरे में जब मोदीजी कनाडा पहुँचने वाले थे उसी वक़्त टाइम पत्रिका ने विश्व के सर्व श्रेष्ठ १०० लोगो की सूची प्रकाशित की जिसमें हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का भी नाम शामिल था और ओबामा पहले ५ स्थानों में भी जगह नहीं पा सके थे.चूंकि पिछले ओबामा के भारत दौरे और मोदीजी के अमेरिका दौरे से दोनों की बीच में दोस्ती और समझदारी बहुत अच्छी हो गयी थी इसलिए उन्होंने इस पत्रिका में मोदीजी की तारीफ में एक लेख लिखा जो संलंग है.मोदीजी ने भी उनको इसके लिए धन्यवाद दिया परन्तु शर्म की बात है की जो मीडिया और खासकर इंग्लिश मीडिया जो ओबामा के अल्पसंख्यको के बारे में दिए गए वक्तव्य को खूब ज़ोर से उछाला था इस तारीफ में उनकी प्रतिक्रिया बहुत ठंडी थी और ये मीडिया का मोदी विरोधी और कांग्रेस समर्थक की मानसिकता को दर्शाता है जो मीडिया की संदिन्ग्ध और पक्षपातपूर्ण रवये को दर्शाता है जी देश के लिए घातक है..
प्राचीनता और आधुनिकता का संगम हैं मोदी – ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने करीबी मित्र के नरेंद्र मोदी की तारीफों एक बार फिर तारीफ की है। ओबामा मोदी की कामयाबी के कायल हो गए हैं। टाइम मैगजीन में ओबामा ने मोदी को भारत का “रिफॉर्मर इन चीफ” कहकर संबोधित किया है। मोदी ने ट्वीट कर ओबामा का आभार व्यक्त किया और उनके शब्दों को प्रेरणास्पद बताया। मैगजीन द्वारा दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में मोदी को शामिल किए जाने पर ओबामा ने मैगजीन के लिए उनका प्रोफाइल लिखा है।
“भारत का रिफॉर्मर इन चीफ” नाम से लिखे प्रोफाइल में ओबामा ने कहा, “बचपन में मोदी ने अपने पिता को चाय बेचने में मदद की और आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रमुख हैं। गरीबी से प्रधानमंत्री तक के सफर की उनकी कहानी भारत के विकास की गतिशीलता और क्षमता का प्रतीक है।” ओबामा ने कहा कि मोदी के पास गरीबी को कम कर करने, शिक्षा में सुधार तथा महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण का महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण है।
मोदी ने पर्यावरणीय चुनौतियों के सापेक्ष भारत की वास्तविक आर्थिक क्षमता को पंख लगाया है। ओबामा ने कहा, “भारत की तरह ही मोदी भी प्राचीनता और आधुनिकता का संगम हैं। वो योग के पैरोकार हैं और साथ ही भारतीय जनता के साथ ट्विटर के जरिये जुड़े हैं और डिजिटल भारत की कल्पना रखते हैं।” ओबामा ने पिछली साल मोदी के साथ अमेरिका में डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के स्मारक के दौरे को भी याद किया !

रमेश अग्रवाल ,कानपुर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh