Menu
blogid : 18237 postid : 872110

३ देशो की प्रधान मंत्री की सफल यात्रा

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम
देश के प्रधान मंत्री मोदीजी ९ दिनों में ३ देशो फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की सफल यात्रा कर के लौटे है.इन ३ देशो में देश के मुद्दों मेड इन इंडिया ,कार्यक्रम में वृद्ध के साथ विभिन्न क्षेत्रो में बहुत से समझौते हुए जिससे दोनो देशो के बीच में व्याप्पर बदने के साथ टेक्निकल क्षेत्र में भी सहयोग बड़ेगा .मोदीजी ने निर्वेशको को ये भरोसा दोय की भारत में उनको किस्सी तरह की समस्या नहीं होगी और उनकी सब बाते और खानापूरी एक विंडो में ही होगी.मोदीजी जहाँ जहाँ गए देश के साथ दोस्ती और आपसी संबंधो में मजबूती के साथ विस्वास बड़ा और भारतीयों से खुले दिल से मिले और उनका दिल जीता .उनकी ३ देशो की यात्रा की मुख्या उपलब्धियां ये हैं:-मोदीजी ने कहा की अवरोध (BARRIERS ) पुल में बदल गए है.
फ्रांस:-भारत फ्रांस से ३६ राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा.फ्रांस रेल दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच सुधर कर स्पीड २०० किलोमीटर/घंटे लायेगी इसके अलावा अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों को आधूनिक बनाने में सहयोग करेगी.३ स्मार्ट शहर बनवाने में मदद करेगी.महाराष्ट्र के जैतापुरमें बंद पडी परमाणु परियोजना भी आगे बढेगी एयरबस आने वाले सालो में भारत में २ अरब यूरो डालर का निवेश करेगी इससे मेक इन इंडिया अभियान को गति मिलेगी
फ्रांस के राष्ट्रपति फ़्रन्कोइस मोल्लंडे (FRANCOIS MOLLANDE )के साथ एल साझा व्यान में दोनों के बीच २० समझौते पर हस्ताक्षर हुए.यहाँ भारतीय समुदाय से भी मिले.
जर्मनी:-दोनों देशो के बीच व्यापार पर समझौता.इससे भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मदद मिलेगी और कई क्षेत्रो में मदद मिलेगी .शहरी विकास के लिए मिलकर काम करने पर सहमति.इसके लिए भारत में कार्य समूह बनेगा.भारत में जर्मन कंपनियो को अधिक सुविधा दी जायेगी ताकि कंपनिया अधिक निवेश कर सके.हन्नूवर (HANNOUVAR में २०१५ में इंडस्ट्रियल फिर में भारतीय पैवेलियन का उद्घाटन प्रधान मंत्री मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने किया इसमें भारत के hmt ,bhel कंपनियो से जर्मनी ,बुल्गारिया ,स्विट्ज़रलैंड रूस के देशो से अनुबंध भी हुए.यान उन्होंने कहा की भारत अपनी विविधता (demography लोकतंत्र (democracy और मांग (demand के लिए जाना जाता है.
कनाडा:- भारत के किसी भी प्रधान मंत्री के ४२ साल के बाद पहली अधिकारिक यात्रा थी बहुत ही सफल यात्रा रही.मुख्य समझौते थे.
दोनों देश तेल ,गैस और अक्षय उर्जा के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे.भारत में स्वास्थय संबंधी ५ अनुसंधानों के लिए दोनों देश २५ लाख डालर का निर्वेश करेंगे.५ साल में भारत कनाडा से ३००० टन से ज्यादा यूरेनियम खरीदेगा जिसका इस्तेमाल भारत के परमाणु कार्यक्रम में किया जायेगा, साइबर सिक्यूरिटी ,रेलवे ,हवाई मार्ग स्किल वोकास और अनुसन्धान के क्षेत्र म३ १३ समझौते पर हस्ताक्षर किये गए.
कनाडा के टोरंटो शहर में “कनिष्क विमान दुर्घटना मेमोरियल”जाकर मरने वालो को श्रधांजलि दी.टोरंटो से १९८२ में लन्दन जाने वाले एयर इंडिया के विमान को खालिस्तान समर्थको के लोगो ने बम रख कर उडा दिया था जिसमे करीब ४०० से ज्यादा लोगो की जान गयी थी.१९१४ की उस घटना को भी याद किया जब कनाडा ने भारतीयों के जहाज़ को रोक कर उनको घुसने नहीं दिया गया था और बहुत से लोग मर गए थे.इस घटना के लिए प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने २ बार माफी भी माँगी.यहाँ के प्रसिद्ध जगह पर १०००० भारतीयों की मौजूदगी में एक सुन्दर बॉलीवुड और दुसरे गानों का प्रोग्राम हुआ जिसमे प्रधान मंत्री भी थे और उनकी मैडम भारतीय सारी पहन कर आयी थी.यहाँ पर अमेरिका और सिडनी की तरह ही मोदी मोदी के नारे लगे और मोदीमय वातावरण रहा जिसको देखकर प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर भी चकित रह गए.यहाँ से फिर परधन मनतरेए वनकोउवर (VANCOUAER शहर गए जहां पहले गुरुद्वारा खालसा दीवान में दोनों ने पूजा किया फिर सम्बोधन में कनाडा में रहने वाले सिक्खों और भारतीयों को कनाडा के वोक्स में योगदान के लिए धन्यवाद किया.चूंकि कनाडा में खालिस्तान समर्थक है कुछ लोगो ने मोदीजी के खीलाफ २००२ और सेकुलरिज्म के नाम पर नारे लगाये गए परन्तु जल्दी मोदी समर्थको के आने से कोई खास असर नहीं हुआ.आइल बाद दोनों नेता लक्ष्मी नारायण मंदिर गए प्राथना की मोदी ने कहा कि हिन्दू एक धर्म नहीं परन्तु एक जीवन पद्धति और हिंदुत्व के ज़रिये भावना समुदाय के लिए कार्य करने को कहा.वन्कुवर का एक खास महत्व है क्योंकि १८९३ में यही से स्वामी विवेकानंद शिकागो के लिए ट्रेन से वर्ल्ड पार्लियामेंट रिलिजन में भाग लेने गए थे.दौरे की समाप्ति में कनाडा प्रधान मंत्री ने रात में एक भोज दिया जिसमे ५०० लोगो शामिल थे और शाकाहारी खाना ही पड़ोसा गया था.मोदीजी ने कहा की वे १.२ बिलियन भारतियो की सुभकामनाये यहाँ रहने वाले १.२ मिलियन भारतीयों के लिए आये है.अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्रियो की तरह कनाडा के प्रधान मंत्री से भी बहुत अच्छी सोचसमझ (understanding रही.
रवाना होने के पहले मोदीजी ने प्रधान मंत्री स्टेफेन हार्पर को धन्यवाद् दिया कहा की एक बेहतरीन मेजवान,अद्भुत इंसान और एक प्रिय मित्र.
प्रेसिडेंट ओबामा ने भी एक चादर अजमेर में मोहिनुदी चिस्ती के दरगाह के लिए भेजी .इस तरह ये दौरा बहुत सफल रहा.
रमेश अग्रवाल,कानपूर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh