Menu
blogid : 18237 postid : 1115052

लन्दन में भी मोदी जी का शानदार और करिश्माई जलवा

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय  श्री  राम

हमारे प्रधान मंत्री मोदीजी में कोइ तो बात है की वे जहाँ भी विदेशो में जाते वहां अपने वक्तित्व से नेताओ और जन समुदाओ के दिल  में बस जाते.ऐसा ही कुछ नज़ारा अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया ,जापान और चीन में देखने को मिला.उनकी विश्व के जिन भी  नेताओ से मुलाकात हुयी उसने दोनों की बीच में आपसी विश्वास,मित्रता और दिल जीतने का काम हुआ.इन देशो में रहने वाले भारतीय लोगो के बीच तो मोदीजी का बहुत उत्साह था और उनकी आव भगत में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाते.सब जगह मोदी मोदी के नारे लगते अमेरोका में ३०००० भारतीय  इकठ्ठा हुए संबोधन को सुनने के लिए ऑस्ट्रेलिया में  एक खास मोदीजी के नाम से रेल चलाई गयी थी.-उन देशो के राष्ट्राध्यक्षोे प्रधान मंत्रियो से उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी रहती ऐसा ही हॉल के उनके ३ दिनों के लन्दन दौरे में देखने को मिला यहाँ भी पुरे दौरे में सरकार के साथ भारतीय समुदायों के बीच में भी शानदार अभिनन्दन हुआ जिसमे  ६०००० भारतीय समुदाय के लोग थे.लन्दन में उनकी  प्रधान मंत्री डेविड  कामरान के अलावा महारानी एलिज़ाबेथ ने भी भोज दिया ,ब्रिटिश पार्लियामेंट को संबोधन करने वाले पहले प्रधान मंत्री बने ,बड़े इंडस्ट्री घराने के सीईओ से आपसी बात चीत की एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की ,विरोधी दल के नेता से मुलाकात करके रात में भारतीय समुदाय को संबोधन किया.!

प्रधान मंत्री डेविड केमरान के साथ मुलाक़ात:-प्रधानमंत्री केमरान ने मोदीजी को अपने निवास चोकर्स में ठहराया जो बहुत ही खास मानलो में होता है यही में दोनों में आपसी संबंधो पर चर्चा हुयी लंदम पहुचने  पर वे प्रधान मंत्री के के कार्यालय १०,डाउनिंग स्ट्रीट में गए जहां ब्रिटिश प्रधान मंत्री खुद अगवानी करने के लिए गेट पर खड़े थे !९० मिनट तक दोनों के बीच बातचीत आपसी मुद्दों पर हुयी .मोदीजी के साथ वहां पर भारत के राजदूत राजन मथाई   विदेश सचिव जय शंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित धोभाल थे कैमरन के साथ भी उनके मंत्री थे.यहा  पर आतंकवाद आपसी सहयोग पर चर्चा  हुयी प्रधानमंत्री कैमरन ने भारत को सुरक्षा परिषद् की सदस्यता के समर्थन का भारो सा दिया.इसके पहले लन्दन पूछने पर मोदीजी को गार्ड ऑफ़  आनर  दिया गया जिसमे रेजिमेंटल आयरिश बैंड  भी था. बाहर कश्मीरी,नेपाली और सिक्ख  मानव अधिकार उल्लघन और असहिसुनता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.इसके बाद    प्रधान मंत्री ने सीईओ से मुलाकात की और ९ अरब पौंड के सौदे हुए जिसमे असैनिक  परिमाणु  और रक्षा तथा साईबर सुरक्षा के क्षेत्र में समझौते हुए.!इसके साथ ही दोनों देशो ने रूपए रेलवे बांड जारी करने पर भी समझौता हुआ.इस आपसी बातचीत के बाद दोनों प्रधान मंत्रीओ ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस”- पहले ब्रिटिश प्रधान मंत्री ने ९ अरब पौंड के समझौते की जानकारी दी फिर कहा की हम मोदीजी के आर्थिक कार्यक्रम में पहले नंबर के साझीदार बनना चाहते है और लन्दन को विदेशो में रुपये  में कारोबार का केंद्र बनाना चाहते है इसके लिए रूपए अंकित बांड एक अरब के जारी किये जायेंगे.मोदीजी ने कहा की हम लन्दन बाज़ार का वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए पहले से ज्यादातर इस्तेमाल करने जा रहे है और लन्दन में रूपए बंद रेलवे में जारी करने जा रहे जो इस लियाज़ से उपयुक्त होगा क्योंकि ब्रिटेन ने भारत में ही रेल शुरू की थी.आगे कहा की भारत ब्रिटेन के साथ रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में हुए समझौते को बहुत महत्व देता है.असैन्य परमाणु समझौता दोनों देश के बीच आपसी विस्वास और जलवायु परिवर्तन का सामना करने के हमारे संकल्प का प्रतीक है.कैमरन ने यह भी बताया की भारत जितना पूरे  यूरोपीय संघ देशो में निवेश करता उससे ज्यादा अकेले ब्रिटेन में करता है.बीबीसी के सम्वादाता ने हाल की कुछ घतानो का जिक्र करते हुए पूंछा की भारत में असहिसुनता क्यों बढ़ रही इस पर प्रधान मंत्री मोदीजी ने कहा की भारत गाँधी और बुद्ध का देश है और समाज के मूल्यों और संस्कृति के खिलाफ नहीं जा सकता इतने बढे देश में चाहे एक या दो या तीन घटनाये हो हर घटना चिंतनीय है कानून उस पर कठोर  कदम उठाएगा.भारत एक विविधतापूर्ण लोकतंत्र है  सविधान से चलता है और हर एक नागरिक और उनके विचारो की रक्षा के लिए कटिबद्ध है .!गार्डियन के एक पत्रकार ने कैमरन से पूंछा की वे मोदीजी का सम्मान करते कैसा महसूस कर रहे जब की ब्रिटेन ने उनके देश में आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था और जबकि सड़को में पूंछा जा रहा की २००२ दंगे के आरोप में क्या वेह स्वागत के हक़दार है इसपर कैमरन ने कहा मोदी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में बहुत बड़ा जनादेश ले कर आये है और हने उनका स्वागत करने में प्रसन्नता हो रही अन्य मुद्दे न्यायिक प्रक्रिया में है उनका ब्रिटिश सरकार ने स्वागत किया और इस बारे में हमारी उनसे बात हुयी की कैसे हम लोग आगे बढ़ कर कार्य करेंगे,!मोदीजी ने उस पत्रकार को कहा की आप अपना रिकार्ड ठीक कर ले क्योंकि हम यहाँ २००३ में आये थे खूब स्वागत हुआ था हमें कभी ब्रिटेन ने आने से रोका नहीं था केवल समयाभाव के कारन नहीं आ सका.ब्रिटिश संसद को संबोधन :- मोदीजी के लिए विशेष सत्र बुलाया गया.स्पाकर ने खुद मोदीजी के लिए दरवाज़ा खोला.मोदीजी ने सबसे पहले धन्यवाद् दिया की वे स्वागत से बहुत खुश है और संसद में बोल कर प्रसन्न है.उन्होंने कहा की संसद सत्रा छुट्टी पर था जिससे प्रधान मंत्री कैमरन बहुत सकूंन  और राहत महसूस कर रहे        होगे जिसपर पूरा सदन ठहकेसे गूँज गया.फिर कैमरन को चुनाव मेंअबकी  बार   कैमरन सरकार  के नारे की याद दिलाई जो हमारे चुनाव से ली थी जिसकी रॉयल्टी आप पर बाकी है.उन्होंने कहा की हमलोग लार्ड या ईडन गार्डन की पिच की चर्चा करते और कहते कहाँ स्पिन ज्यादा हो रही.फिर कहा की हमें लन्दन का भागडा वैसे ही पसंद जैसे आपको भारत के इंग्लिश नावेल और हमारे यहा  कर कोइ बेकहम बनना चाहता है.उन्होंने कहा की देश के कई संस्थपक और स्वतंत्रता संग्रामी यही के संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की और महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरु इसी दरवाज़े से गुजरे.उन्होंने कहा की अन्य यूरोपियन देशो से ज्यादा निर्वेश यहाँ करना चाहते क्योंकि यहाँ का वातावरण जाना पहचाना लगता है.संसद जाने के पहले बाहर लगी गांधीजी की मूर्ती पर जा कर श्रधा सुमन अर्पित किये औरमूर्ती के यहाँ आने के बारे में कहा की ब्रिटिश उन्हें पहचानने पर  ज्यादा बुद्धिमान थे और भारत उन्हें साझा करने के लिए ज्यादा उदार था.संबोधन ख़तम होने पर सब सांसदों ने खड़े हो कर ताली बजा कर अभिनन्दन किया वे संसद को संबोधन करने वाले पहले प्रधान मंत्री बने.आतंकवाद पर कहा की संयुक्त राष्ट्र संघ को इसकी  परिभाषा कर देनी चाइये इसका सब देशो को मिल कर मुकाबला करना चैये अच्चेऔर बुरे आतंकवाद में होने वाली दुनिया में होने वाली चर्चो के बीच कहा की आतंकवादी समूहों और उनको पनाह देने वाले देशो के बीच कोइ मतभेद नहीं होना चैये आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और हम दोनों देश इसके शिकार है.कहा की संयुक्त राष्ट्र संघ में एक व्यापक नीति इससे निबटने के लिए बननी चाइये पर्यावरण की रक्षा के लिए सौर उर्जा की भी चर्चा की.    शाम को कैमरन के घर चोकर्स मे रुके जहाँ उनके लिए रात्रि भोज का अय्योजन हुआ मोदीजी ने कैमरन को चांदी चन्दन की लकड़ी और संगमरमर का बना बुक एंड  भेट किया जिसमे बीच में घंटी लगी थी और गीता के 13वे अध्याय के श्लोक संस्कृत और अंग्रेज़ी में लिखे थे  और एक प्रसिद्ध किताब डेविड ओमिल की “इंडियन नोवेल्स ऑफ़ ग्रेट वार ” और मैडम कैमरन के लिए केरला की बेहतरीन कलाकृत से बना मेटलिक मिरर और पश्मीन का शाल दिया.भोज में गुजराती ब्रिटिश खाने  के साथ फल थे.दुसरे दिन महारानी ने महल में भोज पर बुलाया जहां उन्होंने उन्हें एक शाल के अलावा उनके 54 साल पुराने चेन्नई ,बनारस और अहमदाबाद के दौरे की फोटोग्राफ्स ले साथ दार्जलिंग की प्रसिद्ध चाय और कश्मीर का शहद भी दिया

रात को प्रसिद्ध स्टेडियम वेम्बली में यूरोप इंडिया फोरम द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय में भाग लिया जिसमे प्रधान मंत्री डेविड कैमरन पत्नी सहित जो भारतीय साडी पहने थी भी आई थी ६०००० भारतीय मूल के लोगो ने कई महीने से इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जो २ १/२ घंटे तक चला.कैमरन ने संबोधन में पहले गुजराती में केम्चो कहा फिर नमस्ते कह कर कहा की १५ लाख भारतीय जो पंजाब गुजरात और ईस्ट अफ्रीका से आये अपने योगदान दे रहे और हमने उनसे बहुत कुछ सीखा.उन्होंने कहा जितनी जरूरत भारत को ब्रिटेन की है उससे ज्यादा ब्रिटेन को भारत की और एक दिन भारत मूल का प्रधान मंत्री होगा.उन्होंने हिंदी में कहा अच्छे दिन ज़रूर आयेंगे.अपने संबोधन में मोदीजी ने कहा की ये सम्मान उनका नहीं पुरे देशवाशियो का है और भारत मेहरबानी नहीं बराबरी चाहता है.कबीर  और रहीम हमारे प्रेरणा  स्रोत्र है.इस्लाम में जिसने सूफी परंपरा को मन होता वोह कभी हथियार   नहीं उठता !सिख समाज की विशेषता है की भारत माँ की भी रक्षा करते और भारत के लोगो का पेट भी भरते.मोदीजी का रॉक स्टार की तरह स्वागत हुआ पूरा स्टेडियम मोदी मोदी से गूँज गया यहाँ पर लोगो को लाने  के लिए मोदी एक्सप्रेस बस सेवा शुरू हुई थी.कहा हम लोगो ने गरीबी जबरदस्ती पाल ली भारत युवाओ का देश है और यहा  आ कर आजादी की लडाई को आगे बढाया १८००० गावो में बिजली का खम्बा नहीं.पहली बार लन्दन मार्किट में रेलवे के रूपए बांड ले कर आया हूँ.मै पेरिस में बताऊँगा की भारत दुनिया का नेतृत्व कर सकता और FDI के माने  मेरे लिए FIRST DEVELOP INDIA है भारत अब सूर्य शक्ति राष्ट्र बनेगा आप सोचने की गलती न करे की भारत वही तक सीमित जो टीवी या मीडिया की हैडलाइन में छापता मेरा भारत वह है जहां अलवर का संस्कृत का विद्यार्थी इमरान खान ५० APPS बच्चो की शिक्षा के लिए बनता और मुफ्त में दे देता या हरियाणा के छोटे गाव् का सरपंच सुनील जातन जिसने लडकी के साथ सेल्फी भेज कर पुरे देश में क्रांति ला दी.आपके पासपोर्ट का रंग कुछ भी हो हमारा रिश्ता खून से है.फिर उन्होंने कहा की जैसे घड़ी में समय को उलट दे तो दुसरे देश का समय आ जाता ऐसे ही हमारे रिश्ते है.उन्होंने १५ दिसंबर से अहमदाबाद से लन्दन की बीच सीधी फ्लाइट की घोषणा की.फिर सब लोगो से मिले इतना बड़ा स्वागत पहले किसी का नहीं हुआ जिसके लिए एक महीने से तैयारी चल रही थी,दिवंगत स्वतंत्रताा सेनानी श्यामजी वर्मा का  १०० साल पुराना बैरिस्टरी का लाइसेंस पुन जारी करने के लिए ब्रिटिश सरकार का आभार प्रगट किया.

तीसरे दिन लन्दन में अम्बेडकर के मकान को जिसे महाराष्ट्र सरकार ने खरीद लिया था उसको म्यूजियम और स्मारक के लिए उद्घाटन किया उनके साथ प्रदेश के मुख्या मंत्री फर्नाडिस भी थे.12VEE शतबदी के दार्शनिक विस्सेश्वर् जी  की मूर्ती  का भी अनावरण किया.भारतीय  की ४००० महिलाओ ने बना कर एक् कम्बल दिया

इसके बाद मोदी जी २० में भाग लेने टर्की गए और एक सफल यादगार दौरे को अंजाम दिया

रमेश अग्रवाल,कानपुर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh