Menu
blogid : 18237 postid : 1124780

प्रधानमंत्री पर गर्व क्यों?

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

1835जय श्री राम          यह है मोदी सूट की सच्ची कहानी जरूर पढ़े स्वर्ण मुकुट में हीरे मोती,

दलित बहिन जी को भाते

आजम खान मुलायम खातिर

लन्दन से बग्गी लाते है

सुम्मी रेडी तिरूपती में

सोना अतुल चढाता है

लालू के “दामाद- तिलक” पर
खर्च करोडों आता है

फाइव स्टार होटलों में
आफिस थरूर का चलता था

ए.राजा के कमरे में
सोने का दीपक जलता था

दत्त तिवाडी नारायण जी त
खर्चीले होते थे

महामना सुखराम
नोट के बिस्तर ऊपर सोते थे

औ” विशाल आनंद भवन की दिनचर्या बतलाती थी

नेहरु जी की टोपी तक
पेरिस से धुलकर आती थी

लेकिन एक शख्स है
जो चौबीसों घंटे काम करे

राष्ट्र जागरण के प्रयाण में
तनिक नहीं विश्राम करे

ना तो वो खाने देता है,
और नहीं खुद खाता है

अपना जन्म दिवस भी
जाके सेना बीच मनाता है

गंगा का बेटा है तन से,
मन में पीर पराई है

चाय बेचकर मेहनत करके
अपनी मंजिल पाई है

किंतु मीडिया को गरीब का
जीना नहीं सुहा पाया

एक सूट जो साधारण था,
लाखों का जा बतलाया

मगर देश की जनता ने
सम्पूर्ण सुफल फल ले डाले

उसी सूट की सच्चाई पर
रुपै करोडों दे डाले

इसीलिए अब हम कहते हैं,
लेके हाथ रहेंगे जी

तब भी उसके साथ खडे थे,
अब भी साथ रहेंगे जी

मुझे गर्व है उस इंसान पर
जो सबकी गाली खाता है..

लेकिन फिर भी रोज
२० घंटे काम करता है
अपने देश के लिए.
मुझे गर्व है उस इंसान पर
जो पिछले १४ सालों से देश
की मिडिया के द्वारा
भेदभाव का शिकार हुआ फिर भी उसने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया.

मुझे गर्व है उस इंसान पर
जो अपने दर्द किसी को दिखाये बिना
दूसरों के आँसू पोछता रहा.

मुझे गर्व है उस इन्सान पर
जो अपनी जमा किये गए उपहारों को
जनता के कल्याण के लिए
खर्च किया.

मुझे शर्म है उस देश की जनता पर जिसने
एक प्रधानमंत्री को
उपहार किए गए सूट को
पहनने पर उसका मजाक बनाया.

जबकि गुजरात के सीएम रहेते हुए उन्होने अपनी सारी पगार और उपहार मे आयी हुई गिफ्ट की
नीलामी करके 22 करोड़ रुपये कन्या केलवानी मे दान कर दिये थे

वंदेमातरम्

रमेश अग्रवाल ,कानपुर  सौजन्य से watsapps से लिया हमारी लिखी नहीं है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh