Menu
blogid : 18237 postid : 1141927

सेकुलर नेताओ की बौखलाहट

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम   जब पकड़ा जाता है (कन्हैया ) तो कहते हैं क्यूँ पकड़ लिया ,
जब नही पकड़ा जाता ( उमर खालिद ) तो कहते हैं अब तक क्यूँ नही पकड़ा गया ,
जब देशद्रोह के नारे लगाता है तो कहते हैं ये निर्दोष है ,
जब पुलिस पकडती है बोलते हैं कोर्ट ले जाओ ,
जब कोर्ट फैसला करती है बोलते हैं कोर्ट ने मासूम को फांसी दे दी ( अफजल गुरु , याकूब ),
जब एनकाउंटर होता है बोलते हैं हमारी बेटी थी ( इशरत जहाँ ), स्कूल जाती थी , निर्दोष थी ,
जब पता चल जाता है कि आतंकवादी थी तो कहते हैं कोर्ट क्यूँ नही गये एनकाउंटर क्यूँ किया ,
फिर जब कोर्ट जाते हैं तो माफ़ी का हंगामा करते हैं , रात को 12 बजे कोर्ट खुलवाते हैं( याकूब मेनन ) |

उसको मासूम बताया जाता है , उसकी शव यात्रा में लाखों लोग खड़े हो जाते हैं कोर्ट को सरकार को गाली देते हैं आखिर ये कैसा सेकुलरिज्म ? , कोई बोलता है – भारत तेरे टुकड़े होंगे इंसा अल्लाह इंसा अल्लाह तो कहते हैं बच्चा है उसने नही बोला , जब विडियो आ जाती है बोलते हुए कि तो कहते हैं ये बोलने की आजादी है ,
जब ऐसे लोग उग्रवादी बन जाते हैं तो बोलते हैं सरकार ने समय पर ध्यान क्यूँ नही दिया क्या सरकार सो रही थी ?

जब कोई देशद्रोही को कोर्ट के बाहर थोडा मार देता है तो आसमान सर पर उठा लेते हैं ,
जब मालदा में ढाई लाख लोग उतरते हैं , उपदर्व करते हैं तो बोलते हैं ये तो गुस्सा था ,
जब एक हिन्दू किसी के बारे कुछ कहता है तो कहते हैं इसने अपमान किया है कड़ी से कड़ी सजा दो ( कमलेश तिवारी ) ,
जब मुस्लिम भारत को गाली देता है और तोड़ने की बात करता है तो कहते हो अभिव्यक्ति की आजादी है ( उमर खालिद ) ,
जब दादरी में 1 (अक्लाख )मरता है तो पूरा भारत असहिष्णु हो जाता है ,
जब पुणे में हिन्दू जिन्दा जलाया जाता है तो चुप रहते हो ,
जब प्रशांत पुजारी को मुस्लिम काट देते हैं तो मौन में चले जाते हो ,
कैसा दोगला सेकुलरिज्म जो देश का भी विरोधी , हिन्दू का भी विरोधी , आखिर क्यूँ ? : जिन्हे ये लगता है जे एन यू मे लगे पोस्टर व नारो से क्या फर्क पड़ता है , उन्हे रहमत अली के उस पर्चे की याद दिला दूं जो उसने 28 जनवरी 1933 को कैंब्रिज मे 3 हैंबरुटन रोड़ के एक घर मे पहली बार एक पर्चे की शक्ल मे लिखा था ” पकिस्तान नाम का अलग देश क्यो बनना चाहिए ।” यह बताने की आवश्न्यकता नहीं कि 1947 के आते आते क्या हुआ था।

रमेश अग्रवाल.कानपुर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh