Menu
blogid : 18237 postid : 1149686

फटाफट क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार नया रिकार्ड बानने की आशा धूमिल

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम ३१ मार्च को मुम्बई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ विश्व कप टी-२० सेमी फाइनल में अप्र्त्याषिक हार ने देशवाशियो को बहुत निराश किया १९३ का लक्ष्य देने के बाद सबको उम्मीद थी की भारत जीत लेगा जबकि उसमे पहले २ विकेट १९ रन में खो दिया थे.इस टूर्नामेंट में भारत ने जो बांग्लादेश के इप्पर जीत दर्ज की वह भाग्य के सहारे हुयी जो उनके बल्लेबाजों की मूर्खता से भेंट में दे दी गयी परन्तु प्पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की जीत में टीम इंडिया और खास कर कोहली के दम पर बहुत अच्छी जीत मिली.टी-२० विश्व कप २००७ से शुरू हुआ और इसमें अभी तक कोइ भी मेजबान टीम टूर्नामेंट में विजयी हुई इस बार ये उम्मीद थे की शयद धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ये रिकार्ड अपने नाम कर ले परन्तु ऐसा न हुआ.क्रिकेट में तकदीर बहुत काम करती लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के साथ ऐसा न हुआ पहले धोनी टॉस हार गए जिससे बाद में ओस की वजह से गेंद स्पिन नहीं कर पाई दुसरे २ खिलाड़ी जल्दी आउट हुए परन्तु दोनों बार नो बाल हो गया इसके बाद वेस्ट इंडीज बल्लो ने ताबरतोड़ बैटिंग करके देश की जनता को निराश किया लेकिन वेस्ट इंडीज बहुत अच्छी खेली और उसके खिलाडियो की तारीफ़ करनी चाइये खास कर लेडल सिम्स की जो इस मैच के लिए देश से आये थे और भारत में टी-२० का पहला अन्तराष्ट्रीय मैच किया और ये उनका सर्वश्रेष्ट रन भी थे.१९३ का लक्ष्य विश्व कप के नॉक आउट मैचो में सबसे बड़ा स्कोर था जो किसी तें ने पाया.इनकी महिला टीम भी फाइनल में पहुँच गयी जहाँ ऑस्ट्रेलिया से फाइनल होगा जब पुरुषो का इंग्लैंड से होगा.अब तक के विश्व कप की एक झलक :
२००७ साउथ अफ्रीका में फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया २००९ इंग्लैंड में पाकिस्तान ने श्री लंका को हराया २०१० वेस्ट इंडीज में इंग्लैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया २०१२ सीलंका में वेस्ट इंडीज ने श्री लंका को हराया २०१४ बांग्लादेश श्री लंका ने इंडिया को हराया. २०१६ फाइनल वेस्ट इंडीज इंग्लैंड के बीच !२०१० के बाद पहला मौका जब फाइनल में एशिया की कोइ टीम नहीं.!२०१२ में मेजवान टीम श्रीलंका फाइनल तक पहुँच कर हारी.थी !क्रिकेट के कुछ रोचक प्रसंग.
वैसे कब क्रिकेट शुरू हुआ इसकी कोइ अधिकारिक तथ्य नहीं परन्तु १५५० में इंग्लैंड में इसके खेलने की चर्चा हुई.१६२४ में सबसे पहले कात्च पकडे बात के लगने से एक खिलाड़ी की मौत हुई.१६९७ में टीम में ११ खिलाड़ी रखने शुरू हुई.१७०९ में पहला मैच इंग्लैंड में खेला गया.१७६९ में पहला शतक बना.१७८८ में एमसीसी ने खेल के नियम बनाये.१७९५ में पहला एलबीडबल्यू हुआ.!१८११ में इंग्लैंड में महिला क्रिकेट शुरू हुआ.१८५० में विकेट कीपर ग्लोब्स पहने गए.१८५८ में पहली हैट ट्रिक बनी !१८७३ में WG GRACE ने १००० रन और १०० विकेट लिए थे.१८७७ में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया.१८८० में इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया जिपर एक लेखक ने इंग्लैंड की OBITURY लिख दी जिसके बाद दोनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ जो ६० ओवर का था.१९७५ से ODIके बीच एशेज सीरीज शुरू हुई.१९०० में एक ओवर में ६ गेंदों की शुरुहात हुई जो पहले ५ थी.१९३२ में भारत ने पहला टेस्ट मैच खेला.१९४८ में ५ दिन के टेस्ट मैच की शुरुहात हुई.१९७१ में पहला ODI विश्व कप शुरू हुआ जिसे वेस्ट इंडीज ने जीता और १९८३ में भारत ने पहली बार जीता था.१९७८ ने हेलमेट लगाना शुरू हुआ.२००५ में पॉवर प्ले शुरू हुआ था.भारत में सबसे पहले क्रिकेट बरोदा के पास १७९२ में खेला गया था जबकि पहला फर्स्ट क्लास मैच १८६४ में मद्रास कलकत्ता के बीच खेला गया था.१८८९-९० में पहली इंग्लिश टीम देश में आई लेकिन फर्स्ट क्लास मैच नहीं हुए थे.१९३४-३५ से रणजी त्रफी टूर्नामेंट शुरू हुआ.और १९५२ में भारत ने पकिस्तान से पहला टेस्ट मैच जीता था.इस प्रतियोगिता में भारत पहले मैच में नेयुजीलैंड से ४७ रन से हरा दुसरे में पकिस्तान को ६ विकेट से झराया तीसरे मैच में बांग्लादेश को १ रन से और ४थे में ऑस्ट्रेलिया को ७ विकेट से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई.अब इतिवार को कोलकत्ता में फाइनल खेला जाएगा. सोशल मीडिया में एक न्यूज़ चल रही जोके के तौर पर की पाकिस्तान की हार के बाद नवाज़ शरीफ ने एक क्रिकेट टीम की घोषणा की और कहा की भारत से मजबूती से भारत का विरोध करेगी.टीम है. आमिर खान (कप्तान),शाहरुख़ खान (उप कप्तान) अरविन्द केजरीवाल(कीपर),दिग्विजय सिंह,मुलायम सिंह,लालू यादव,नितीश कुमार,सीताराम येत्युरी ,ओवैसी ,राहुल गाँधी(पप्पूजी),राजदीप सरदेसाई ,कन्हैया कुमार ! सारे मैचो  का प्रसारण ndtv,ibn 7,abp न्यूज़ ,आज तक में दिखाया

रमेश अग्रवाल कानपुरdownload (7)images (21)images (22)

ICC-World-Twenty20-Winners-List

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh