Menu
blogid : 18237 postid : 1180838

देश को नई ऊचाइयो पर ले जाने की दिशा में मोदी जी का प्रयत्न -२ साल की समीक्षा

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम २६ मई को मोदीजी के प्रधान मंत्री होने के २ साल पूर्ण होने जा रहे है और इस दिश में देश और विदेश में राष्ट्र की नई छवि दर्शाने की कोशिश की है उसमे कहाँ तक सफल हुए उसी का विश्लेषण यहाँ किया जा रहा.मोदीजी को विरासत में  कला धन ,भ्रष्टाचार,सरकारी और सहायता प्राप्त कर्मचारीयो  की अकर्मणता ,वोटो की राजनीती के कारणdownload (6)21-1419145576-make-in-india21-1419145583-narendra-modi-clean-indiaemp_farmersupload-SAGY1 (1)
images (3)न देश की सुरक्षा से खिलवाड़,ग्रामीण क्षेत्रो की जर्जर अवस्था,बेरोजगारी,सुविधा शल्क की संस्कृति,बेफज़ुली खर्च,रंग्धारी,राजनीती में अपराधीकरण और जनता से दूर जाती सरकार,परिवारवाद और पिछले रास्ते से सरकार चलाना ,न्यायालयों की जर्जर व्यवस्था आदि मिले और ७० साल की गंदगी को दूर करने में २ साल बहुत कम है.मोदीजी ने शपथ समारोह में सार्क देशो के प्रधान मंत्रियो और राष्ट्राध्यक्षो को बुलाकर उनसे अच्छे सम्बन्ध बनाने का सन्देश दिया.पकिस्तान को छोड़ कर सबसे सम्बन्ध अच्छे है.उसके बाद सर्वोच्च् न्यायालय के पूर्व आदेश के निर्देश पर विदेशो से कालाधन लेन के लिए एक SIT का गठन किया जो न्यायालय की देखभाल में अपना काम कर रही है और देश विदेश में काले धन के मामले में बहुत सफलता मिली है.५०हज़ार करोड़ की कर चोरी पकड़ी,२१ हज़ार करोड़ की अघोषित आय का खुलासा हुआ,३९६३ करोड़ की तस्करी का माल जब्त,१४६६ मामलो में शुरू की कानूनी कार्यवाही.मारिसस से टैक्स संधि की जिससे उहाँ से कला धन पर लगाम लगेगी.!इसके अलावा आम जनता और देश में विकास के लिए बहुत सी योजनाये लाये जिसमे प्रमुख है.

जनधन योजना:- इसके अंतर्गत बैंक से सभी नागरिको के खाते ल्होलने का बांको को निर्देश अबतक २२ करोड़ खाते खुल चूले सरकारी सब्सिडी सीधे खाते में जमा होती.

अटल पेंशन योजना”असंगतिथक्षेत्रो के लोगो को पेशन देने के लिए शुरू हुआ अब तक २६ लाख खाते खुल गए.प्रधान मंत्री सुरक्षा योजना के अंतर्गत १२.५ लारोड़ खाते खुले है.!

आदर्श ग्राम योजना:-हर सांसद को ५ वर्ष में अपने क्षेत्र में ३ गावो को विकशित करना है जिससे गावो में विकास की गंगा बह सके और शहर की तरफ पलायन रुक सके.

डिजिटल भारत:-इसके अंतर्गत देश को इलेक्ट्रोनिक अर्थव्यवस्था में बदला जाए और शहर और गावो की जनता इन्टरनेट के द्वारा शासन से जुड़ सके.

स्वच्छ भारत अभियान :-इसके अंतर्गत २ ओक्टूबर २०१९ तक महात्मा गांधी जी की १५० जयनी तक देश को स्वच्छ बनाया जाए शहरो से अतिक्रमण,सफाई और गावो में दूरस्थ इलाके तक सौचालय और सफाई की सुविधाए मिल सके.अब तक १३ लाख से ज्यादा सौचालय निजी लोगो द्वारा और ६८५०६ पब्लिक शौचालय सामूहिक लोगो द्वारा बने है.

मेक इन इंडिया :- इसके अंतर्गत विदेशी निवेश स्वदेशी आन्दोलन के साथ आकर्षित किया जा सके जिससे देश में चीजे बने इससे रोजगार के अवसर प्राप्त के साथ अर्थव्यवस्था बढेगी और देश आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसित होगा .

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना:-लोगो की क्षमता के अनुसार उनके कौशल का परीक्षण कर ४ से ५ करोड़ का लोन दिया जाए उद्योगों और विशेषज्ञों से बातचीत कर मानव संसाधन केंद्र बनाने की योजना है.

स्टैंड उप इंडिया स्कीम :- इसके अंतर्गत उद्यगो को स्थापित करने में मदद की जायेगी और १० लाख से १०० लाख तक का ऋण दिया जायेगा स्वीकृत करने में मदद की जायेगी और इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया.इसमें अनुसूचित जाति,जनजाति और महिलाओ को उद्यगो में प्रोथ्सहन दिया जायेगा.

बेटी पढाओ बेटी बचाओ :-हरियाणा से शुरुहत की गयी और १०० करोड़ रु १०० जिलो में बेटियों को वित्तीय और सामजिक आत्म निर्भर बनाना है.

प्रधान मंत्री की अनुरोध पर १.२ करोड़ लोगो ने गैस सब्सिडी छोड़ दी जिससे गरीब महिलाओ को गैस सिलंदर मिल सका.!

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत २०२२ तक २ करोड़ मकान  बनाने है किसानो के लिए फसल बीमा योजना,थोक बाज़ार को इन्टरनेट से जोड़ना ! मिट्टी का परीक्षण कर जैविक खेती को प्रोथ्सहन देना है.अंग्रेजो के समाया के १८०० बेकार के क़ानून निरस्त करे गए.पहली बार महिलाओं को पायलट बनाने की शुरुहात की .देश में अतीत की उपलब्धियो को जिनको अंग्रेजो और फॉर कांग्रेस ने भुला दिया था फिर से लाने की शुरुहत.गो वध,राष्ट्रीयता और भारतीयता की चेतना को जगाना सबका हाथ सबका साथ पर तुष्टीकरण की राजनीती ख़तम.नहिलाओ के सम्मान की तरफ कदम.अभी तक वामदलों ने विश्वविद्यालयो में अपनी विचारधारा शुरू की जिसके अंतर्गत आतंकवादियो ,नक्सल्वाडियो और अल्गाव्वादियो के समर्थन में नारे और कार्यक्रम आयोजित किये जिसपर कार्यवाही की गयी !जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए कोइ भी शिकायत या सुझाव दे सकत.विदेश मंत्रालय ने हजारो भारतीयों को विदेशो से कठिन परिस्तिथो में सुरक्षित निकला.!अब पासपोर्ट १ घंटे में बन जाता.!रेल में सफ़र करने वाको की शिकायते या मुसीबत के वक़्त फ़ौरन सहायता दी जाती.सड़को का पुरे देश में विकास हो रहा और प्रतिदिन ३० किलोमीटर के हिसाब से बन रही.केंद्रीय मंतालायो में बेकार का खर्च भोजन के नाम पर होता था जिसे बंद किया और अब अधिकारी और कर्मचारी समय से आते प्रधानमंत्री खुद ९ बजे आ जाते और सब मंत्रालयों काे है.प्रधान मंत्री के प्रयत्नों से २१ जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अनुर १४ अप्रैल आंबेडकर दिवस के रूप में मान्य जाता.विश्व के सभी मुख्य देश की यात्रा कर वहां के नेताओ के साथ भारतीय सनुदाय से मिलते और इससे उनका बहुत सम्मान होता और देश के साथ रिश्ते अच्छे होते.!१०० शहरो को स्मार्ट सिटी चुन कर उनके विकास के लिए १०० करोड़ प्रति शहर दिए जायेगे जिससे नागरिको को सुविधाए मिल्सकेगी.मोदी जी के विकास को रोकने के लिए कांग्रेस और विरोधी दलों ने संसद के दोनों सदनों में व्यवधान पैदा किया और राज्य सभा में बहुमत के आधार पर कुछ बिल जैसे GST और भूमि सुधर प्रमुख है इसके वाबजूद सरकार ने बजेट सत्तर में लोकसभा में १२१% और राज्य सभा में ९८% कार्य संपन्न किया जबकि मानसून सत्तर में ये ४८% और ९% था.

२०१४ लोकसभा चुनाव में मोदीजी के दुवाधार प्रचार और अमित शाह और बीजेपी के कार्यकर्ताओ की मेहनत स्वरुप बीजेपी को २८१ सीटो पर जीत मिली जो एक रिकार्ड है.बाद में महाराष्ट्र,हरियाणा झारखण्ड में अपने दम पर सरकार बनाई और जम्मू कश्मीर में PDP के साथ न्यूनतम प्रोग्राम केआधार पर सरकार चल रहे है.!शायद मालूम हो की मोदीजी एकमात्र ऐसे राजनेता है जो सेकुलर नेताओ,मीडिया और बुद्धीजीवियो के निशाने में रहे खास कर गुजरात दंगे के बाद लेकिन उन्होंने धीरज सूझ्भूज और हिम्मत से काम लेते इस मुकाम पर पहुंचे लेकिन सेकुलर ब्रिगेड अभी भी उसी मूड में हमला करने में है और देश को नुक्सान पहुचने में भी नहीं परहेज़ करते.सोनिया के कहने पर राष्ट्रपति ओबामा ने अल्पसंख्यको के बारे में विवादित व्यान दिया और राजनैतिक मर्यादा तोडी .कुछ चर्चो में चोरी और आराजक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ पर हल्ला मचाया की हिन्दू/बीजेपी ने हमला किया जो गलत साबित हुई पर देश बदनाम हुआ,इसी तरह हरियाणा में जाट आन्दोलन  और गुजरात में पटेल आन्दोलन कर सरकार को अस्थिर करने की कोशिस की.दादरी में एक मुस्लिम के मरने पर पुरे देश में हल्ला मचाया की अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं और बहुत लेखको कलाकारों ने अवार्ड वापस करके देश को असहिष्णुता दर्शाते विश्व में बदनाम किया जबकि बहुत से हिन्दू मारे जाने पर चुप ,देश के नेता नितीश,केजरीवाल,राहुल गाँधी,ममता ,लालूईसे नेता जो वोटो के लिए देश बेच दे और मोदीजी पर सबसे ज्यादा आक्रामक रहते.ये सच है की बिहार में चुनाव हरे लेकिन लालू,कांग्रेस नितीश घोर विरोधी ने एक गटबंधन बना जाती के नाम पर लोगो को भड़काया और जीत गए.वैसे लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है.!२ साल की समीक्षा के लिए मोदीजी ने एक नया गाना बनाया ” मेरा देश बदल रहा,आगे बढ़ रहा ”

देश में पठानकोट एयर बसे,और गुरुदासपुर और सीमा पर आतंकवादी हानले हो रहे जिसका जवाब दिया जा रहा.पाकिस्तान के बारे में सब जानते है! विजय माल्या के मामले में सरकार काम कर रही!विश्व की ख़राब अर्थव्यवस्था से देश को उतना आर्थिक विकास नहीं हुआ जितना चाहते थे लेकिन बहुत नियंत्रित कर लिया गया.७० साल की खराबियो को २ साल से जांचना सही होगा लेकिन २ साल में जितने कार्य इस सरकार ने किया उसकी तारीफ करनी चैये और ५ साल तक जनता को बहुत कुछ मिलेगा.जनता तक उपलब्धियो को बताने के लिए मंत्री और नेता पुरे देश में सभाए करेंगे और २८ मई को दिल्ली के इंडिया गेट में प्रधान मंत्री ऐसी सभा को संबोधित करेंगे जिसमे ज्यादातर मंत्री भी रहेगे.!अमिताभ बच्चन भी रहेंगे.

सबसे बड़ी उपलब्धि हमारे विचार से है की अब हमें असली आज़ादी मिली क्योंकि १५ अगस्त ४७ को सत्ता का हस्तरण हुआ था.और अंग्रेजो की ही नीतिया जारी रहने की वजह से हम लोग गलत इतिहास पढ़ते अपनी संस्कृति,महापुरशो और अतीत की उपलब्धियों और ऋषियो के दिया हुए ज्ञान को भूल गए थे.

रमेश अग्रवाल ,कानपुर images (3)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh