Menu
blogid : 18237 postid : 1194159

विश्व योग दिवस (२१ जून )- पूरा विश्व योग के रंग में

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम २१ जून को विश्व के १९२ देशो में विश्वयोग    दिवस के अवसर पर भव्य प्रोग्राम हुए जिसमे ४७ के करीब मुस्लिम देश थे केवल यमन में गृह युद्ध की वजह से योग का प्रोग्राम नहीं हो सका और कही से कही विरोध नहीं केवल भारत में कुछ मुस्लिमो ने और उनके समर्थक सेक्युलर दलों कांग्रेस,जद(यू),रजद और आप ने विरोध किया.इस अवसर पर योग के ऊपर एक डाक टिकट जारी की गयी और संयुक्त राष्ट्र की बिल्डिंग को योग मुद्रा से सजाया  गया.योग हमारे ऋषि मुनिओ की विश्व को अमूल्य देंन  है जो स्वस्थ के साथ मन को एकाग्र करे खुशियाँ प्रदान करता.योग से ही उन्होंने साधना ध्यान और तप से अपार शक्तियां प्राप्त के ली थी जिसके बल पर श्राप,वरदान देने की शक्ति थी.गुरुकुल और आश्रमों में सिखया जाता था.गीता में भगवान् कृष्णा ने १०० बार योग का नाम लिया.मोहनजोदड़ो में मिले सिक्को में योग की मुद्रा मिली है..ऋग्वेद और कठोपनिषद् में भी इसकी चर्चा है.बुद्ध ने भी ध्यान,प्रयानाम,मंत्र की चर्चा आती है.बीच में लुप्त हो गया जिसको ऋषि पतंजलि ने (२००-४०० AD)में पुनर्जीवित किया योग सूत्र में अष्टांगयोग(यम,नियम,,आसन,प्राणायामः,प्रत्याहारः,धारणा,ध्यान और समाधि है.इनको ही आधुनिक जगत में योगदान के लिए जाना जाता.१८९३ में स्वामी विवेकनन्द ने इसे अमेरिका में चर्चा की १९२० में परम्नंद योगानंद ने अमेरिका में आश्रम खोला.१९३० में पहली बार पच्छिम के वैज्ञानिको और डाक्टरों ने योग को कुछ बीमरिओ जैसे डिप्रेशन दूर करने के लिए शुरू किया.१९३५ में मैसूर  के राजा ने अपने महल में तिरुपति कृष्णास्वामी को योग के लिए नियुक्त किया जिन्होंने आयंगर और बहुत से गुरु तैयार किये.१९३६ में स्वामी विशेश्नान्द्जी ने १२ आसन शुरू किया.१९५०-७० के बीच महेश योगी ने ऋषिकेश आश्रम खोला जिसमे बीटल लोग आये थे.१९७०-९० तक रजनीश जी ने अमेरिका में इसका प्रसार किया १९७३ में विक्रम  चौधरी ने अमेरिका में पहला योग केंद्र खोला.लेकिन योग को जन जन तक और घर घर तक पहुचने का कार्य स्वामी रामदेवजी ने किया जिन्होंने आस्था टीवी के द्वारा और जगह जगह जा कर करोडो लोगो को योग सिखया जो एक विश्व रिकार्ड है.इसके अलावा श्री श्री रवि शंकर जी, गायत्री परिवार के डॉ प्रणव पांड्या और सद्गुरु जग्गी का बहुत योगदान है.योग से धर्म का कोइ लेना देना नहीं और जबरदस्ती मुस्लिमो ने विरोध करना शुरू कर दिया.ॐ के बारे में पच्छिम वैज्ञानिक मान गए की इसके उच्चारण से बहुत फायेदे और सूर्य नमसकर के १२ आसन है जिसमे बहुत से रोगों को दूर करने की शक्ति मिली है क्योंकि इसकी किरणों में ७ रंग है जो विभिन्न रोगों को दूर करते साथ में उर्जा और फूर्ती देती है.योग से बहुतो को नौकरी भी मिलेगी और इसका व्यापार $१०० बिलियन हो गया जिसमे ड्रेस और तरह तरह की बेल्ट भी है.अमेरिका में करीब ३६ मिलियन लोग योग करते है.संयुक्त  राष्ट्र संघ के महासचिव ने इस अवसर पर अपने सन्देश में कहा “योग का सन्देश सद्भावना  को बढ़ना है आज दुनिया के सभी लोगो के नागरिक नस्ल,आस्था लिंग से ऊपर उठ कर एकता का संकल्प ले !इस दिन और हर दिन को सामान मानव परिवार के सदस्य के रूप में मनाया जाए.”. योग मन व शरीर ,विचार व कर्म,संयम व उपलब्धि ,के लिए और मानव व प्रकर्ति के बीच सामंजस का मूर्त रूप है !ये स्वास्थ्यव कल्याण का समग्र दृष्टिकोण है !योग केवल व्यायाम भर न हो कर अपने आप से तथा विश्व व प्रक्रति के साथ सामंजस प्राप्त करने का माध्यम है.(प्रधानमंत्री)..योग का मतलब जोड़ है.इससे शरीर को श्वास मन और चेतना को एक ले में लाना है.जब स्वास को नियंत्रित कर लेते तो मन भी नियंत्रित हो जाता है.प्राणायाम से क्रोध शांत हो जाता सुदर्शन क्रिया एव ध्यान से आदमी स्वयं को केन्द्रित होकर आध्यात्म की तरफ बढ़ने लगता है! “योग एक संपूर्ण वैज्ञानिक प्रक्रिया है.इससे तन स्वस्थ,चित्त शांत और मन निर्मल होता है.निरंतर योग प्राणायाम करने से असाध्य रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है,शारीरिक असंतुलन को संतुलित करता और प्राणायाम अवरोधों को मुक्त करता है !लाभ तभी होगा जबकि इसके प्रति अटूट विस्वास ,निष्ठां व निरतरता के साथ विधिपूर्वक किया जाए.!अब तो डाक्टर देश विदेशो में इसे मरीजो के रोग निवारण के लिए इस्तेमाल करने लगे और इसकी उपयोगिता को मानने लगे है.देव संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग गुरु भस्करी जैदी के अनुसार योग और इस्लाम का मकसद एक है .इस्लाम का मतलब इंसान को मुक्कबल इंसान बनाना है योग न केवल लोगो को जोड़ता बल्कि सेहत सौगात देता.फतवे से इस्लाम का कोइ मतलब नहीं.बड़ी बड़ी कंपनिया भी अब अपने कर्मचारियो के लिए योग गुरु रखते है क्य्योंकी ज्यादा देर बैठने ,लम्बा  सफ़र करने या ऐसी में बैठने से उठने वाले नुक्सान को दूर करने के लिए.इसके साथ सात्विक भोजन और तम्बाकू,शराब,पान मसाला भंग से परहेज रखना जरूरी है.असर  में योग बिना पैसे के स्वास्थ्य बीमाँ  है.डाक्टर और वैज्ञानिक मानने योग से  लगे की दिल,फेफड़े लीवर,स्वस्थ रहते और सेहत भी.ह्रदय धमनी रोग की अशंक्ये भी कम हो जाती.शरीर की प्रक्रिया समुचित रूप से कार्य करती लेकिन हाई ब्लडप्रेशर वाले दवा न बंद करे.जोड़ो में लचीलापन आता,तनाव दूर होता डिप्रेशन ऐसे मानसिक बीमरिओ में भी सहयक होता.किडनी,छाती पीठ,गर्दन,और कंधो की मासपेशियोको शक्तिशाली बनाता और रीड की हड्डी को लचीला बनाता !अब बहुत से डाक्टर इस मरेजो को देश में भी सलाह देने लगे.राजस्थान के माधव सवाई सिंह अस्पताल में एक विभाग योग का खुलेगा.इस बार प्रधानमंत्री जी ने डायबिटीज को योग से दूर करने का आवाहन किया और अगले साल से योग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए एक देश और एक विदेश के लिए अवार्ड की घोषणा की.२२ और २३ जून को दिल्ली में अन्तराष्ट्रीय सम्मलेन योग पर होगा.!झारखण्ड सरकार ने स्कूलों में इसे अनिवार्य कर दिया और विश्व भारती इसी सत्र से योग  के कोर्स शुरू करेगी,!३ दिन पहले दुबई में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बाबा रामदेव जी ने १०.००० मुस्लिम महिलाओ तथा ३०००० अन्य विभिन्न धर्म के लोगो को एक घंटे तक योग सिखया और कहा यद् ॐ नहीं तो अमीन कह दो.इसके बाद उन्होंने फरीदबाद में लोगो को सिखया और दिल्ली में राजपथ पर.फरीदाबाद में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह जी थे और वहां ८ विश्व रिकार्ड बने !१. एक लाख लोगो ने योग करके नया गिनेस बुक रिकार्ड बनाया २..४०८ लोगो ने एक साथ ५ मिनट तक शीर्षासन किया.३.एक ने ८९.०८ मिनट तक शीर्षासन किया.४.१५०० बार सूर्य नमस्कार.५.१४ वर्ष के हर्श्रव ने १२५९ बार सूर्य नमस्कार करके यंग एचीवर गोल्डन बुक ऑफ़ वल्ड रिकार्ड बनाया.६.रोहतास चौधरी ने एक दिन में ५१२५ पुश अप्स का रिकार्ड बनाया.राष्ट्रपतिजी ने अपने निवास में सबलोगो के साथ मनाया जबकि प्रधान मंत्रीजी ने चंडीगढ़ में कैपिटल काम्प्लेक्स में ३०००० लोगो के साथ मनाया इसके बाद दिव्यांगो से जो व्हील चेयर पर आये थे मिले!राजकोट में १६३२ गर्भवती महिलाओ ने एक साथ योग कर विश्व रिकार्ड बनाया..३५००० फीट की ऊंचाई पर स्पाइजेट ने विमान में क्रू और यात्रिओ ने किया .सियाचिन,कारगिल लेह पर भी और तिहार जेल में कैदियो ने योग किया.नौसेना के ११०० लोगो ने युद्धपोत में योग किया.मोदीजी के ७५ मंत्री विभिन्न शहरी  में योग के लिए गए थे जबकि सुष्माजी विदेश में थी और यूरोपीयन संसद में श्री श्री रविशंकर जी ने कराया.चीन में प्रसिद्ध दीवाल पर कांच का प्लेटफार्म बना कर किया.इस साल पिछले साल से दगने लोगो ने किया.टावर ब्रिज लन्दन में १०००० लोगो ने योग किया तो सिडनी में हावर ब्रिज में, न्यूयार्क में टाइम्स स्क्वायर में सुबह योग हुआ और सेमिनार और दुसरे प्रोग्राम देर शाम तक चले.पेरिस में एफिल  टावर के पास योग हुआ इसके अलावा इंडोनेशिया,तुर्की,पकिस्तान,अफ़ग़ानिस्तान,सौउदी अरब,ट्युनिसिया,सुदान,इराक,खाडी देशो,दक्षीण अमेरिका के देशो कनाडा,और प्रशांत सागर के छोटे देशो में भी योग किया गया.इसके लिए देश के दूतावाशो ने बहुत अच्छा कार्य किया.अब ये स्कूलों में भी शुरू हो जाएगा.पुलिस,आर्मी वालो को भी सिखया जाएगा.जहाँ पुरे विश्व में योग  का कार्यक्रम हुआ हमारे देश के कुछ कुर्सी के  लालची नेताओ ने इसका बहिस्कार और विरोध किया.राहुल विदेश चले गए सोनिया और कांग्रेस ने विरोध किया उत्तराखंड और कर्णाटक के मुख्य मंत्रियो ने जरूर भाग लिया.चंडीगढ़ में प्रधान मंत्री जी के खिलाफ प्रदर्शन करने और काले झंडे दिखने के प्रयत्न कांग्रेस के लोग गिरफ्तार किये गए.सेकुलर नेताओ, नितीश,लालू,केजरीवाल,ममता,अखिलेश और इनक्के दलो ने भी मुस्लिम वोटो के लिए बहिस्कार किया ये नेता कुर्सी के लिए देश भी बेच सकते है.इस विश्व योग दिवस ने पुरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा को बढाया  क्योंकि संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में कोइ प्रस्ताव ९० दिनों के अन्दर १७७ देशो का समर्थन नहीं प् सका जितना योग ने पाया इसमें प्रधानमंत्री मोदेजी की दूरदर्शिता और कूटिनीति का बहुत योगदान है और हम सब भारर्वशियो के लिए गर्व की बात है.अंग्रेजो के आने से पहले ये हमारे यहाँ गुरुकुलो में किया जाता था,!जिन भारतीय योग गुरुओ ने इसको विश्व में प्रचारित करने में योगदान दिया उनमे २० यहाँ है..बीकेएस आयंगर ,महेश योगी,श्री श्री रवि शंकर जी स्वामी रामदेव जी,जग्गी वासुदेवजी,परम हंस योगानंद,विक्रम चौधरी ,हंसाजी जयदेव,शमशाद हैदर (पकिस्तान में )आत्म्प्रियानंद,एचआर आनंद,सुनील सिंह,भारत ठाकुर,पट्टाभि जोइस ,स्वामी शिवानन्द,त्रिमुलाई क्रिश्मचारी,स्वामी विवेकनन्द,लहरी महाराज,अरविंदो  और  महर्षि पतंजली.!6164687172737678https---blueprint-api-production.s3.amazonaws.com-uploads-card-image-122291-GettyImages-54191765480

रमेश अग्रवाल,कानपुर-

modi-chd-820-1yoga-chd-peep-820yoga-logo

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh