Menu
blogid : 18237 postid : 1260432

उरी हमले के बाद देश में आक्रोश युद्ध के अलावा विकल्प

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम पकिस्तान से सटे सीमा रेखा (LOC) के पास उरी सेना के एयर बेस  पर रविवार को सबेरे ५ बजे सैनिक अपने शिविर में सो रहे थे आतंकवादियो ने  बारूद से हमला किया जिससे शिविर में आग लग गयी और  हमले में देश के १८ भारतीय जवान शहीद हो गए और बहुत से घायल हुए.ये आतंकवादी हमला पाकिस्तान के जैसे मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने किया था जिसके ४ लोगो को सेना ने उसी दिन  मार दिया ,उनके पास से मिले सामान पाकिस्तान की संलिप्त का व्यान करते है और भारत ने पकिस्तान के राजदूत वासिम को बुलाकर सबूत देते अपना कडा विरोध भी जाता दिया.!पठानकोट हमले के बाद ये दूसरा हमला था जिससे पुरे देश की जनता में बहुत आक्रोश है और वे आर  आर पार की लड़ाई की आवाज़ उठा रहे .जगह जगह प्रदर्शन हो रहे,पाकिस्तान के पुतले जलाए जा रहे और प्रधान मंत्री जी से पकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाने की बात हो रही है !प्रधानमंत्री ने उसी दिन राष्ट्र को आश्वसत कर दिया था को हमलावरों को बख्शा  नहीं जाएगा.ये सच है की पकिस्तान ऐसा राष्ट्र है जो शांति की भाषा नहीं समझता और उसके खिलाफ यदि युद्ध भी छेडा  जाएगा व टीवी में बता कर नहीं !.युद्ध के लिए बहुत तैयारी की जाती है.!मोदीजी ने बहुत कोशिसे की कि पड़ोसी होने के नाते शांतिपूर्वक रिश्ते रक्खे जाए जिनके लिए उनकी आलोचना भी विरोधियो ने की लेकिन कूटनीति में पहले बातचीत से मसला हल किया जाता बाद में और उपाय है जिसपर अमल किया जा सकता है.!ये सही है की दोनों देशो के पास  परमाणु हथियार है और युद्ध हुआ तो बहुत जानमाल की तबाही  होगी साथ ही उसका असर बहुत दिनों तक रहेगा जैसे जापान में १९४२ का असर अभी तक ख़तम नहीं हुआ क्योंकि  रेडिएशन से बहुत सालो तक असर होता हो!हमले के बाद दिल्ली में उच्च स्तर बैठक में सब उपायों पर गम्भीरता से विचार किया गया ,रक्षामंत्री ,सेना प्रमुख कश्मीर गए वहां का हाल देखा घायलों कोदेखा मुख्य मंत्री और राज्यपाल से बात की.बाद में गृह सचिव भी गए.!इस बीच अमेरिका,फ्रांस,ब्रिटेन यूरोप यूनियन संघ के साथ बहुत से देशो ने उरी हमले की निंदा करते आतंकवाद के लिए पाकिस्तान की निंदा भी की.!भारत ने पकिस्तान को अलख तलख  करने के कूटनीतिक प्रयास शुरू कर दिए और पकिस्तान को कोइ भी देश समर्थन करता नज़र नहीं आया.!नवाज शरीफ ने संयुक्त  राष्ट्र संघ में कश्मीर का मामला उठाया और बुरुहान वाणी की तारीफ़ करते उसे शहीद बताया.! लेकिन उसके समर्थन में कोई नहीं आया उलटे उरी हमले की निंदा हुई!UN के सचिव मून ने भी अपने संबोधन में कश्मीर नहीं उठाया,राष्ट्रपति ओबामा ने नवाज शरीफ से मुलाकात रद्द कर दी और रूस ने पकिस्तान के साथ संयुक्त सैन्य कार्यवाही निरस्त कर दी.!मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियो के पास से GPS ट्रैकर  मिला जो पकिस्तान की लोकेशन बताता साथ ही में पश्तो साहित्य और पकिस्तान के बने हथियार मिले.!!दुसरे दिन सेना ने उरी नौजाम में ११ आतंकवादियो को मारा दिया!.सर्दी के पहले पकिस्तान भारत में आतंकवादियो की घुसपैठ करवाना चाहता इसीलिये ये सब कर रहा है!फ्रांस ने आतकवादी घटना की निंदा करते मारे गए लोगो के परिवारों के साथ सम्बेदना प्रगट के साथ उन राष्ट्रों की निंदा करते जो आतंकवाद को बढ़ावा देते और आतंकवादी संगठनो के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो!अमेरिका के प्रतिनिधि सभा के  सदस्य “डनारों हराबचार(डेमोक्रेटिक पार्टी) ने कहा की पकिस्तान भरोसा करने लायक दोस्त नहीं हमें उसकी दी जानी वाली वित्यीय सहायता बंद कर देनी चाइये क्योंकि उसने हक्कानी और लादेन ऐसे आतंकवादइयो की मदद की.!कांग्रेस के एक अन्य सदस्य पिरत आल्सन ने कहा की उरी आतंकवादी हमले की निंदा करते है पकिस्तान भारत में पिछले ३० साल से आतंकवाद प्रेषित कर रहा भारत शांति में मजबूत साझेदार और सहयोगी है.!२ सदस्यों टेड पोय रिपब्लिकन पार्टी के (टेक्सास से सांसद) और दाना रोहाराबाचेर (डेमोक्रेटिक पार्टी के कैलीफोर्निया कांग्रेस सद्य) ने एक विधेयक “पाकिस्तान स्टेट स्पांनसर ऑफ़ टेररिस्म डेसिगनेशन एक्ट”पेश किया जिसपर राष्ट्रपति ओबामा को ९० दिन के अन्दर रिपोर्ट करनी है!रक्षामंत्री ने कहा की सुरक्षा में कुछ चूक हो गयी और भितरघात की भी आशंका है जिसकी जांच हो रही.!NIA भी पहुँच कर जांच शुरू कर दी है.! इसके अलावा भी और बहुत सदस्यों ने पकिस्तान की निंदा की.भारत में जनता और सरकार की प्रतिक्रिया  से पकिस्तान भी बहुत घबडाया दीखता सेना प्रमुख राहिल ने प्रधानमंत्री से अमेरिका से फ़ोन पर बातचीत की सैनिको  की छुट्टी रद्द  कर POK से सब उड़ाने रद्द करदी परन्तु भारत को भी परिमाणु युद्ध की धमकी दे दी.

जहाँ शहीदों का उनके प्रदेशो में बहुत सम्मान से अंतिम संस्कार हुआ और श्रधांजलि दी गयी बिहार में एक बहुत ही शर्मनाक घटना हुई.पहले तो शहीद अशोक सिंह की पत्नी से सरकार के ५ लाख रु की सहायता राशि लेने से मना कर दिया जिसके बाद उसे बढ़ा कर ११ लाख कर दिया गया!बिहार के भोजपुर के पीरो में थानेदार ने शहीद की चिता में मिट्टी का तेल डाल दिया  जिससे जल्दी जले जबकि घी का प्रयोग किया  जाता है!भाजपा के पूर्व मंत्री सुखदेव पाण्डे नी दी जिसका बहुत विरोध सोशल मीडिया में हुआ. जब पुलिस  और अधिकारिओ से बात की गयी तो वे चुप रहे.!सरकार का कोइ उच्च स्तर का प्रतिनिध नहीं था.!

Anadolu_05122014_Militants storm Indian_12युद्ध के अन्य विकाप हैजो पकिस्तान को सबक सिखा सकते है :

१.सभी तरह के राजनैतिक और सामजिक सम्बन्ध तोड़ने के साथ दूतावास बंद कर सबको वापस बुला  ले.!२उसका  का विशिष्ट राष्ट्र का दर्ज़ा ख़तम कर शत्रु राष्ट्र घोषित करे!३.अपनी सीमा से पाकिस्तानी विमान की आवाजाही रोक दे.!४.किसी भी स्तर की बातचीत  न हो.५.पाकिस्तान में आयोजित सार्क सम्मलेन का बहिस्कार करे .!६.बलुचिस्थान को आर्थिक, नैतिक कूटनीतिक मदद करे और उनके नेताओं को शरण दे देश में.!७.POK में आबादी के हिसाब से जो संसद में सीट्स है उनको राष्ट्रपति वहा के नेताओ को नामांकन करे.!८.संसद में पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र का प्रस्ताव पास कर संयुक्त राष्ट्र संघ को सूचित करे तथा   इसके लिए दुसरे देशो से प्रयास तेज करे!९.सिन्धु नदी समझौता रद्द कर देश से जाने वाली सभी नदियो का पानी अपनी तरफ मोड़ने का प्रयास करे!१०.हाफिज सईद,मसूद अजहर,लखवी और दाउद को पकड़ने के लिए भारी ईनाम घोषित कर पुरी दुनिया में प्रसारित करे!

नागरिको को केवल पुतले जलाने तक सीमित नहीं रहना चाइये लेकिन और कुछ भी करना चाइये.!

१.पकिस्तान से सम्बन्ध बनाने उनके कलाकारों को बुलाने के लिए (कारन जोहर),गुलाम अली को बुलाने वाले लोगो का,वसीम अकरम को  बुलाने वाले क्रिकेट खिडाइओ का,बरखा दत्ता (पत्रकार) जो सेना का विरोध और पाकिस्तान का पक्ष लेने के लिए,सलमान खान (जो कहता की जब पकिस्तान के खिलाफ कोइ बोलता तो उसे दुःख होता),वाम पन्थियो, जद(यू) आरजेडी का अलगाववादियो और पकिस्तान के समर्थन के लिए निंदा करनी चाइये!२.सोचो और करो जिससे देश की सेवा हो सके !३ कांग्रेस की ही देंन  है ये समस्या उसके चिल्लाने पर उसकी निंदा करो.४.सोशल मीडिया में बहार के देशो से मिलकर उन्हें पकिस्तान के बारे में बताओ !

वैसे सोशल मीडिया में कुछ  पाकिस्तानी कह रहे की हमें युद्ध करना चाइये क्योंकि हम लोग मरेंगे तो मुसलमान दुसरी जगह बचे रहेंगे जबकि प्रथ्वी से हिन्दुओ का सफाया हो जाएगा.!

एक भविष्यवाणी के अनुसार २०१७ में पकिस्तान भारत में युद्ध होगा, पकिस्तान के ३ खंड हो जायेंगे,करीब ८००० मरेंगे ३५००० प्रभावित होंगे !पहले चीन पकिस्तान का साथ देगा लेकिन फिर अंतराष्टीय दवाब में पीछे हट जाएगा.भारत के कुछ लोग जो अन्न देश का खाते परन्तु सोचते पकिस्तान के बारे में और आतंकवाद सेकुलरिज्म,साम्यवाद सम्प्रदायवाद पर हल्ला मचाते देश में विरोध करके गृह युद्ध कर देंगे  लेकिन अंत में भारत जीतेगा!! टीवी में आजकल खूब गरमागरम बहस हों रही जिसमे पूंछा जा रहा की युद्ध कब होगा क्या ये मूर्खता नहीं है ?एक मुस्लिम नेता कहता सुने गए की सेना लोगो को मैडल के लिए मारती,बटाला हाउस मुठभेड़ फर्जी थी और इशरत आतंकवादी नहीं थी!ये दर्शाता की बहुत से मुस्लिम रहते भारत में खाते इस देश का लेकिन सोचते पाकिस्तान के बारे में ऐसो से सावधानी बरतनी चाइये!

रमेश अग्रवाल,कानपुर
28b1ebf3e53b6af6c03e5360a9a746ec14369899_1334667343240912_6659616866186012122_n

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh