Menu
blogid : 18237 postid : 1292232

काले धन पर प्रधान मंत्री मोदीजी का इतिहासिक फैसला -आतंकवादियो को झटका

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम 8 नवम्बर को  रात जब सब टीवी चैनल अमेरिका के  समाचार दिखने में मस्त थे अचानक मोदीजी का संबोधन शुरू हुआ जिसने देश में कार्यरत आतंकवादियो के साथ उन लोगो की भी नीद उडा  दी जिन्होंने देश में काला धन अनैतिक रूप से जमा कर रक्खा था.बहुतो ने तो बोरो और पलंग के नीचे छिपा रक्खा था जब ये घोषणा की गयी की आज रात १२ बजे से ५०० और १००० रु  के नोट अवैध हो जायेगे.!उन्होंने ये भी बताया की इससे घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि ३० दिसंबर तक इसको बैंक पोस्ट ऑफिस में जमा किया जा सकता !इसके साथ हवाई जहाज़के टिकट  खरीदने,हस्पताल में पेमेंट करने,दवाओं की दुकानों में रेल बस स्टेशन में ११ नवम्बर तक ये नोट लिए जा सकते.बैंक में खाते में जमा करने की कोइ सीमा नहीं!इसके साथ 9 को सभी बैंक बंद रहेंगे जबकि एटीएम दो दिनों तक बंद रहेगे,!चेक,ड्राफ्ट,क्रेडित डेबिट कार्ड से भुगतान की सुविधा वैसी रहेगी.आन  लाइन पेमेंट में कोइ  दिक्कत नहीं होगी.१० नवम्बर से ५०० और २००० के नए नोट शुरू हो जायेगे.note-2-580x359एटीएम से ११ नवम्बर तक् २००० बाद में ४००० तक निकले जा सकते है.बैंक से प्रति दिन १०००० परन्तु पर हफ्ते २०००० तक निकले जा सकते.बदलते समय परिचय पत्र जरूर दिखाना पड़ेगा.रिज़र्व बैंक में ३१ मार्च २०१७ तक बदले जायेगे.सरकार को ये फैसला इसलिए लेना पड़ा की उनकी देश में काले धन निकलने की योजना के अंतर्गत केवल ६५२५० करोड़ का काला धन सामने आया जबकि इससे बहुत ज्यादा देश में अभी भी बचा था.इससे भ्रटाचार,आतंकवाद और काला धन से छुटकारा मिलेगा.पकिस्तान बहुत बड़ी मात्रा में नकली  नोट देश में भेज रहा था इससे  देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो और इससे और हवाला के जरिये आतंकवादियो  के हाथ में पहुँच रहा था.इससे कश्मीर में बहुत से मदरसे,मस्जिदे बना कर राष्ट्र विरोधी शिक्षा के साथ पत्थर बाजों  को  भी पैसा दिया जा रहा था,इस एक कदम से आतंकवाद पर बहुत चोट हो सकेगी.अफसर लोग घूस नहीं ले पायेगे,अफसरों,व्यापारियो और नेताओं के काले धन और व्यापारियो का काला धन बेकार हो जाएगा.आने वाले चुनावों में काले धन पर लगाम लग सकेगी.इसके साथ मकान के  दरो में कमी आयेगी क्योंकि जायदाद और सराफा व्यापर में सबसे ज्यादा काला धन लगता था.इससे देश की अर्थ व्यवस्था बढ़ेगी.शुरू में कुछ दिनों कुछ कठनाई होगी लेकिन बाद में ठीक हो जायगा.इसके लिए बहुत दिनों से तैयारी चल रही थी और अचानक घोषणा से गलत लोगो के होश उड़ गए.!ज्यादातर लोगो ने इसको सराहा जबकि विरोधियो ने इसे छोटे व्यापारियो और गरीबो के लिए मुसीबत का बताया.कांग्रेस,वाम को ममता के साथ व्यापारियो ने इसे तालीवानी  तुगलकी फैसला बताया.कोइ भी कार्य करो कुछ लोग और खास कर विरोधी विरोध करेंगे. एक तरफ देश आर्थिक वृद्धि में दुनिया के शीर्ष देशो में है भ्रष्टाचार में १०० वे स्तर  पर था बहुत कड़े कदम उठाने पर हम 76 वे स्थान पर आ गए.जो दर्शाता है  देश में  भ्रष्टाचार और काले धन का जाल बहुत व्यापक रूप ले चुका  और गरीबी हटाने में सबसे बड़ा बाधक है ,भ्रष्टाचार को कुछ वर्ग विशेष के लोगो ने अपने स्वार्थ के कारन फैला रक्खा है ,इससे गरीबो का हक़  मार कर इन्ही लोगो का फायदा होता है कुछ लोगो ने पद का दुरप्रयोग करके इस्का  पूरा फायदा उठाया .प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा को हर देश के विकास के इतिहास में ऐसे क्षण आये जब एक शक्तिशाली और निर्णायक कदम की आवशय्कता महसूस की गयी.!इस देश ने यह वर्षो से महसूस किया की भ्रष्टाचार,कालाधन ,जाली नोट और आतंकवाद ऐसे नासूर है जो देश को विकास की रेस में पीछे धकेलते है !इसीलए सरकार ने ५०० और १००० रु को अवैद घोषित करने का फैसला लिया ,और अब ये केवल कागज़ के टुकड़े हो जायेगे.!उन्होंने देशवाशियो को भरोसा  दिया की जो सम्पति मेहनत  और ईमानदारी से काम रहे है उनके हितो की और उनके हक की पुरी रक्षा की जायेगी.उन्होंने कहा की १२५ करोड़ देश्वशी भ्रष्टाचार,कालाधन,जाली नोट के खिलाफ इस महायग्य में ,इस लडाई में अपना योगदान दे सकेगे.!इस से शादी में दी दहेज़ भी रुक जायेगी.नोट बदलने के फैसले पहले भी हो चुके है.१९३८ में १०००० रु का नोट छापा १९४६ में वापस लिया  फिर १९५४ में आया और १९७८ में हमेश के लिए बंद कर दिया गया!जैसे यी इसकी घोषणा की गयी अफरा तफरी  मच गयी एटीएम ,पेट्रोल  स्टेशन,दवा की दुकानों में लम्बी कतारे  लग गयी.कुछ लोगो को जैसे हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियो.बहार से आकर घूमने वालो,रेल बस से सफ़र करने वालो को बहुत तकलीफ हुई.जिनके शादी होने वाली या हो चुकी  उनके बहुत दिक्कत होगी.देश के लिए दुःख सहना सबका कर्तव्य है.!रात में दुकानदारो होटल वालो ने ५०० रु के नोट को ४०० में खरीदा.जैसे ही टीवी पर घोषणा हुई सोशल मीडिया खास कर वाट्सएप में बहुत जोक  आये जो बहुत ही मजेदार थे.!कही तस्बीरो में इन नोटों के टॉयलेट रोल,के रूप में,या सामन रखने के रूप में दिखया.ज्यादातर लोगो ने इसे मोदीजी के आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक बताया.एक था अमेरिका में वोट गिने जा रहे भारत में नोट.!अकेले मोदीजी ने एक साथ  सारे भारत में इनकम टैक्स की रेड डाल दी.!इनसे काला धन बाहर से लाने  को कहा ,ये अन्दर का निकाल रहे!!मोदी चायवाले ने जिसने अरबो देशवाशियो को  बिना चाय जगा दिया !मेरे पास बंगला है,बैंक बैलेंस है गाडी है तेरे पास क्या है मेरे पास १००- १०० के नोट है!एक आदमी एटीएम में ४०० रु निकलने गया १०००रु का नोट आया और साथ में एक नोट बाकी तुम रख रो.!राहुल गांधी के नाम से एक जोक- इसीलिए बोला था चायवाले को प्रधानमंत्री न बनाओ उसे ५ और १० रु के नोट के अलावा कुछ समझ नहीं आता है !आज रात जिस घर की लाइट जलती दिखे समझो नोटों की गिनती चल रही है.!अस्पताल में भारी भीड़ कह रहे किसी भी चीज का आपरेशन कर दो 4-५ लाख वाला!जिसकी जितनी औकात वो उतने बड़े फैसला लेता कंग्रेस ने चवन्नी  बंद की थी.!मनमोहन सिंह के नाम से एक जोक”प्रधानमंत्री के पास इतने सारे अधिकार होते है आज पता चला.!असली काला धन तो अब निकलेगा जा पत्नियां कहेगी की अजी मेरे पास भी इतने ५०० और १००० के नोट है बैंक से बदला दीजिये.!इस बार जो २००० का नोट आ रहा उसमे नैनो टेक्नोलॉजी वाले हाई सिक्यूरिटी फीचर होंगे.ये अन्य नोटों से थोडा मोटा होगा इसमें नैनो जीपीएस चिप लगे होंगे जिससे इनको तलाश  किया जा सकता है!इससे मकान,उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ेगा क्योंकि इन पर काला धन बहुत लगता था!नितीश को छोड़  किसी भी विरोधी नेता ने इस कदम का स्वागत नहीं किया.इससे चुनावों में बहुत असर पड़ेगा.१६ नवम्बर से होने वाले संसद सत्र में भी ये मुद्दा उठेगा और इसपर विपक्ष की बोलती बंद हो जायेगी.देश के आर्थिक विकास ,भ्रष्टाचार ,काले धन,आतंकवाद में कमी के अलावा इससे अमीर और गरीबो के बीच की दूरी कम होगी और इतिहास में ये एक महान घटना के रूप में अंकित होगी.

रमेश अग्रवाल ,कानपुर
download (23)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh