Menu
blogid : 18237 postid : 1301815

युवा टीमो का धमाका

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय श्री राम इस हफ्ते युवा हाकी और क्रिकेट टीम ने रिकार्ड जीत करके देशवाशियो के दिल जीतने के साथ विश्व में देश का नाम ऊंचा किया और हमें उनपर गर्व है !ईतवार 18 दिसम्बर को लखनऊ के ध्यानचंद स्टेडियम में 20.००० की मौजुदगी  में हमारी जूनियर हाकी टीम ने बेल्जियम को 2-१ से हरा कर विश्व जूनियर हाकी टूर्नामेंट जीत कर देश को एक नायब तोहफा दिया !ये जीत १५ साल बाद मिली है पिछली बार २००१ में जीते थे.!हाकी में अब भी कम लोग देखने जाते है.!इस विश्व प्रतियोगिता की शुरुहात १९७९ में हुई थी और ११ बार में _b48f3e5c-c537-11e6-88a7-6a72017c5d0f_cb8eaaea-c535-11e6-88a7-6a72017c5d0fdownload (20) हम लोग  3 बार फाइनल में पहुंचे और 2 बार जीते.!सबसे ज्यादा बार जर्मनी (6) जीत हासिल की है.!लीग मैच में भारत ने कनाडा (4-०),इंग्लैंड(5-3) और दक्षिण अफ्रीका को (2-१) से हराया था.!क्वार्टर फाइनल में स्पेन को (2-१) और सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को (4-2) से हरा कर फाइनल में जगह बनाई जहाँ बेल्जियम को 2-१ से हरा कर विश्व विजयी बना.लखनऊ में आयोजन बहुत सफल रहा जिससे मुख्यमंत्री अखिलेश बहुत खुश थे.और उन्होंने ही ट्राफी दी थी.!टीम के हर एक खिलाड़ी को 5-5 लाख के ईनाम की घोषणा की गयी.!इस खुशी से देश उबार भी नहीं पाया था की 2 दिन बाद कोहली के न्रेतत्व में टीम india ने चेन्नई में खेले गए 5 वे टेस्ट मैच में इंग्लॅण्ड को पारी से हराकर 4-० से न केवल जीत हासिल की लेकिन बहुत से रिकार्ड खिलाडियों और टीम ने विश्व क्रिकेट में बनाए जिससे देश और खिलाडियो का नाम ऊंचा हुआ.!विश्व रैंकिंग में देश पहले पायदान पर पहुच गया ,और 42 साल बाद देश के 2 गेंदबाजो आश्विन और जडेजा ने पहली और दुसरी रैंक पाई इसके  पहले ये कारनामा १९७४ में हुआ था जब बेदी और चंद्रशेखर ने पहली और दुसरी रैंक पाई थी.!इसके साथ ICC ने आश्विन को प्लेयर ऑफ़ दी इयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ़ इयर से सम्मानित किया ,इसके पहले २००४ में राहुल दाविद को 2 प्रूपो में चुना गया था.!बैटिंग में कोहली विश्व के दुसरे नंबर में है और  आल राउंडर में आश्विन पहले स्थान और जडेजा  3 रे स्थान पर पहुँच गए.!करुना नायर दुसरे भारतीय test मैच में तेहरे  शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने इसके पहले सहवाग ने ये कारनामा सबसे पहले चेन्नई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ २००८  में बनाया था.इस तीहरे शतक और लोकेश के १९९ की बदौलत भारत test में सबसे ज्यादा रन ८४ वर्ष बाद बनाए (७५९/7)! इंग्लैंड पहली परी में ४७७ रन बनाने के बाद भी पारी से हारी ऐसा १३९ साल बाद हुआ है इंग्लैंड से 8 साल बाद (4-०) से सीरीज जीती जो पिछले ३९ साल में सबसे बुरी हार इंग्लैंड की है और अब वह दूसरे स्थान से पांचवे में चली गयी.! पिछले बार २००८ में जीती थी.!इस सीरीज के साथ लगातार 5 सीरीज जीत ली है २०१५ में श्री लंका और दक्षिण अफ्रीका से और २०१६ में वेस्ट इंडीज,न्यूजीलैंड और england से जीती.,जबकि २००८ में भी ऐसा कारनामा दिखाया था.!इस बार कोहली के न्रेतत्व में 2 साल में टीम 18 test मैचो  में लगातार  अजेय रही और १४ जीते जबकि १९८५-87 में १७ test मैचो  में अजेय रहे लेकिन केवल 4 test ही जीते थे.!कोहली ने 2 साल में १४ टेस्ट मैच जीते जबकि १९ साल पहले अज़रुद्दीन ने 9 वर्ष में १४ टेस्ट जीते थे.!करुना नायर विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने अपने test के पहले शतक  को तीन में बदल दिया है !जडेजा ने सर्व क्ष्रेष्ट गेंदबाजी की.!४वे  मैच  में इन लोगो का योगदान रहा .करुना (३०३*),राहुल(१९९),जडेजा (१०/१५४) और पुरी सीरीज में योगदान  दिया ,कोहली (६५५),पुजारा(४०१,करुना (३२०) आश्विन (28/306) !इंग्लैंड ४७७ और २०७ भारत ७५९/7 !१९९३ में भारत ने इंग्लैंड को 3-० से हराया था.!5 मैचो में राजकोट (ड्रा )विजयापथनम(जीते २४३ रन),मोहाली (जीते 8 विकेट )मुम्बई (जीते इनिंग 36 रन) चेन्नई (जीते इनिंग 75 रन).कोहली ने इस साल तीनो प्रारूप में 37 मैचो में २५९५ रन बनाये जिसमे 7 शतक और १३ अर्ध शतक थे लेकिन उसे ICC के विश्व test टीम में जगह नहीं मिली लेकिन विश्व वन डे में कप्तान बनया है!इसके बाद u-१९ एशिया कप में भारत ने श्री लंका को ३४ रन से  हरा कर तीसरी बार लगातार जीत दर्ज की !पहले भारत ने बल्लेबाजी करते २७३/8 ५० ओवरों में बनाये (हिमांशु राणा ७१,शुभमन ७०) श्री लंका ४८.4 ओवारोमे २३९ रनों पर आउट हो गयी जिसमे अभिषेक शर्म ने 4/37 और राहुल 3/२२ की खतरनाक गेंदबाजी से जीत हासिल की.अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ़ मैच मिला जबकि राणा को मैन ऑफ़ टूर्नामेंट अवार्ड मिला!एक साल में भारत ने u -१९ के तीनो प्रारूपो में विजय दर्ज की !सब खिलाडियों और तेअमो को हार्दिक शुभकामनाये और बधाई.!          रमेश अग्रवाल कानपुर karun-nair_1912reu_875-750x500kohli-win_1212afp_875-750x500TH22JADEJA_THJVN_ASHWINadownload (20)download (23)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh